हरियाणा के दो शहरों में एटीएम लूट, कैश निकालने में नाकाम रहे सड़क पर छोड़ी मशीन (VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, Feb 27, 2019 - 08:11 PM (IST)

रोहतक/जींद(दीपक): प्रदेश में आए दिन एटीएम लूट की वारदातें सामने आती रहती हैं। अभी हाल ही में बीती रात को चोरों दो शहरों रोहतक व जींद में में एटीएम को निशाना बनाया। रोहतक शहर की सेक्टर 2-3 की मार्किट में दूसरी बार एसबीआई एटीएम को लुटेरों ने निशाना बनाया, हालांकि इस बार एटीएम को लूटने में नाकाम रहे, लेकिन इससे पहले इसी एटीएम को लुटेरे उखाड़ ले गए थे। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी हुई है।

PunjabKesari

सेक्टर 2-3 की मार्केट में आज सुबह जब दुकानदार पहुंचे तो एसबीआई बैंक की एटीएम मशीन बाहर पड़ी हुई मिली, जिसे तोडऩे का प्रयास किया गया था। हालांकि यह कहा जा रहा है कि लुटेरे कैश निकालने में नाकाम रहे। एटीएम में रात को गार्ड नहीं मौजूद रहता। अभी तक यह खुलासा नही हुआ है कि एटीएम में कितना कैश था।

वहीं जींद के जुलाना में भी चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं। बीती रात ही नेशनल हाई वे 71 स्थित बस स्टैंड के पास लगे एटीएम को चोर उखाड़ ले गए। हैरानी की बात तो यह है कि यहां हमेशा पुलिस मौजूद रहती है, उसके बावजूद भी चोरी की इतनी बड़ी घटना हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static