प्रॉपर्टी डीलर से अवैध कॉलोनी ना ढहाने के एवज में मांगे 42 लाख, ATP 10 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2023 - 08:53 AM (IST)

रोहतक(दीपक): हरियाणा सरकार भले ही जीरो टॉलरेंस और भ्रष्टाचार के बड़े बड़े दावे करती हो मगर हरियाणा में भ्रष्टाचार को लेकर सभी दावे फेल नजर आते दिखाई दे रहे है। बीती देर रात रोहतक एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रोहतक नगर निगम के ATP यानी कि सहायक शहरी योजनाकार अधिकारी को दस लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एंटी करपशन ब्यूरो रोहतक ने दस लाख की रिश्वत मामले में ATP जितेंद्र नहेरा और उसके ऐजेंट आर्किटेक्ट त्रिलोक शर्मा को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता एक कॉलोनाइजर है और इस पर जितेंद्र नेहरा की ओर से नौ एकड़ कृषि योग्य जमीन पर अवैध कालोनी काटने के बाद बुडलोजर चलाने का दवाब बना रहा था और शिकायतकर्ता से आरोपी एटीपी द्वारा पहले 40 लाख की डिमांड की गई। लेकिन शिकायत कर्ता ने 40 लाख देने में असमर्थता जताई। बाद में दोनों में 20 लाख रिश्वत के रूप में सौदा तय हुआ।
जिसकी शिकायतकर्ता कालोनिजर(प्रॉपर्टी डीलर) ने एंटी करपशन ब्यूरो रोहतक में शिकायत दी। एंटी करपशन टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर डीएसपी सुमित कुमार के नेतृत्व में टीम बनाई गई। ACB की टीम ने फोन पर शिकायतकर्ता से पैसे देने को लेकर आरोपी ATP से बात करवाई। आरोपी एटीपी ने पैसे रोहतक शहर के छोटूराम चौक पर एक आर्किटेक्ट त्रिलोक शर्मा को उसके ऑफिस में देने की बात हुई। शिकायतकर्ता दस लाख रुपए ले कर एजेंट आर्किटेक्ट के पास पहुंचा और उसे दस लाख रुपए दे दिए और उसकी बात एटीपी से करवाई की दस लाख रुपए आ गए है। जैसे ही एजेंट पैसे गिन रहा था उसे एंटी करपशन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद ATP को उसके घर इंद्र प्रस्थ कालोनी से गिरफ्तार कर लिया। दोनो के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत का मामला दर्ज कर लिया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

निक्की हेली का दावा- US और दुनिया के लिए बड़ा खतरा है चीन, युद्ध की तैयारी कर रहा बीजिंग

Breaking : रेल यात्री जरा ध्यान दें! 5 दिनों के लिए बंद रहेंगी ट्रेनें, कई Divert

Nalanda News: बारिश के कारण 2 मंजिला मकान का छज्जा गिरा, मलबे में दबकर 2 महिलाओं की मौत

अन्तर्राज्यीय वाहन चोरी एवं नकबजनी गिरोह का सालमगढ़ पुलिस ने किया खुलासा