बैरिकेड तोड़कर पुलिस कर्मचारी पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास
punjabkesari.in Wednesday, May 04, 2022 - 12:13 PM (IST)

कैथल: कैथल में सोमवार रात जींद रोड बाईपास पर बैरिकेड तोड़कर एक पुलिस कर्मचारी पर गाड़ी चढ़ाने का मामला सामने आया है। बदमाश बैरिकेड तोड़कर फरार हो गए हैं। पुलिस ने चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सिटी थाना में केस दर्ज किया गया है।
सिटी थाना में दी शिकायत में ईसआई शील कुमार ने बताया कि उसकी जींद बाईपास नाका पर इंचार्ज के तौर पर ड्यूटी लगी हुई है। सोमवार रात करीब दस बजे उनके पास कंट्रोल कक्ष से वीटी के माध्यम से सूचना आई कि एक सिल्वर रंग की इनोवा गाड़ी में चार बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए खनौरी रोड से कैथल की तरफ से आ रहे हैं। गाड़ी नंबर की प्लेट कीचड़ से धंसी हुई है। इसके तुरंत बाद ही टीम के साथ जींद रोड नाका लगा कर खनौरी रोड की तरफ से आने वाले वाहनों की जांच शुरू कर दी गई। उसी समय वहां से सिल्वर रंग की गाड़ी आती दिखाई दी। गाड़ी चालक को लाइट दिखाकर रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने गाड़ी रोकने की जगह तेज कर दी और कार उसके ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Gupt Navratri 2022 में व्रत रखकर पूजा करें या नहीं, जानिए क्या कहते धार्मिक शास्त्र?

राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को जलापूर्ति रहेगी प्रभावित

न्यायमूर्ति आलोक अराधे कर्नाटक उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त

जैक्सन ने शपथ ली, अमेरिका के उच्चतम न्यायालय में पहली अश्वेत महिला न्यायाधीश बनीं