यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 1 दिसंबर से 32 ट्रेनें रहेगी रद्द, कोहरे के चलते लिया ये फैसला

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 12:59 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : सर्दियों का मौसम शुरू होते ही कई क्षेत्रों में सुबह के समय घना कोहरा छाने लगा है। इसी को ध्यान में रखते हुए अंबाला रेल मंडल तथा उत्तरी रेलवे ने अपनी तैयारियां समय से पहले ही पूरी कर ली हैं। अंबाला रेल मंडल ने 1 दिसंबर से लगभग 32 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही 20 ट्रेनों के संचालन की अवधि में भी कटौती की गई है।

जानकारी देते हुए अंबाला रेल मंडल के सीनियर डीसीएम नवीन कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए स्टेशन लेवल पर इंतजाम किए गए हैं। वहीं, हर बार लास्ट मोमेंट पर ट्रेन कैंसिल होती थी, लेकिन इस बार पहले से ही शेड्यूल जारी कर दिया है कौन सी ट्रेन रद्द रहेंगे।

इस बारे में जानकारी देते हुए अंबाला रेल मंडल के सीनियर डीसीएम नवीन ने बताया कि बदलते मौसम को देखते हुए लगभग 32 ट्रेनों को रद्द किया गया है और 20 ट्रेनों के संचालन में भी कटौती की गई है। पहले अक्सर ये होता था की लास्ट मोमेंट पर ट्रेन कैंसिल होती थी, जिसकी वजह से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था लेकिन अब पहले से ही कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं, यात्रियों की सुविधा को देखते हुए स्टेशन लेवल पर भी पूरे इंतजाम किया जाते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static