कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विद्यार्थी ध्यान दें,  इन परीक्षाओं की तारीख बदली

punjabkesari.in Thursday, Apr 28, 2022 - 10:41 AM (IST)

कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार इंस्टिट्यूट ऑफ इंटिग्रेडिट एंड ऑनर्स स्टडीज व संबंधित कॉलेजों/संस्थानों के यूजी कोर्सिज की अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में 16 जून से आरम्भ होंगी।

यह जानकारी देते हुए कुवि के लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि इस संबंध में अधिसूचना जारी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि पहले ये परीक्षाएं 20 जुलाई से शुरू होनी थी लेकिन अब कुवि के आईआईएचएस व संबंधित कॉलेजों/संस्थानों के यूजी कोर्सिज की अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में 16 जून से शुरू होंगी।

डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि इन परीक्षाओं से सम्बन्धित प्रायोगिक परीक्षाएं, वाइवा-वायस/ट्रेनिंग की परीक्षाएं संबंधित प्राचार्य/निदेशक संस्थान/कॉलेज द्वारा ऑफलाइन मोड में होने वाली थ्योरी परीक्षाओं के बाद बाहरी रूप से आयोजित करनी होगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static