सीवर में गिरने से ऑटो चालक की मौत

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 08:56 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): बुधवार को हुई बरसात से हुए जलभराव के दौरान खुले सीवर में गिरने से ऑटो चालक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने संबंधित विभाग पर सीवर खुला छोड़कर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं। बृहस्पतिवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

जानकारी के अनुसार, यूपी के कन्नौज निवासी ऑटो चालक शैलेंद्र (27 वर्ष) बीते बुधवार को अपने ऑटो से शीशपाल विहार गेट-2 के पास पहुंचा। वहां पर बारिश के कारण जलभराव हो रखा था और रोड की साइड में बने सीवर का मैनहोल खुला हुआ था। सीवर का मैनहोल खुला होने के कारण ऑटो से उतरते समय शैलेंद्र सीवर में गिर गया और पानी मे डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि मृतक शैलेंद्र के परिजनों ने सदर थाने में संबंधित विभाग पर सीवर खुला छोडक़र लापरवाही बरतने के आरोप लगाते हुए शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static