Haryana में ऑटो ड्राइवर ने बोतल मारकर कर दिया सवारी का Murder, मृतक सिक्योरिटी गार्ड की करता था नौकरी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 08:53 AM (IST)

फरीदाबाद: फरीदाबाद के चंदावली गांव में एक ऑटो ड्राइवर ने बोतल मारकर एक युवक की हत्या कर दी। दरअसल, ऑटो ड्राइवर और एक सवारी की आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी बात पर नशे में चूर ऑटो ड्राइवर ने सवारी पर बोतल से हमला कर दिया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। मृतक युवक मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जो की फरीदाबाद में किसी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम कर रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी देते हुए एसीपी तिगांव पंकज कुमार ने बताया कि मृतक का नाम सतपाल उर्फ रामू है, जिसकी उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है। वो फरीदाबाद में किसी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करता था। बीती रात ऑटो चालक से उसका झगड़ा हो गया था।इस झगड़े में उसकी मौत हो गई।  फिलहाल परिजनों की शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जल्द से जल्द आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

वहीं इस पूरी घटना को लेकर जब मृतक के भाई भूपेंद्र से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह किसी अन्य कंपनी में काम करते हैं. उन्हें पुलिस से सूचना मिली थी कि उनके भाई की हालत खराब है. सूचना के बाद वो मौके पर पहुंचे। तब तक भाई को दिल्ली के ट्रामा सेंटर अस्पताल ले जाया गया था. वहां जाकर देखा तो भाई की मौत हो चुकी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static