कार के ओवरटेक करने से पलटा ऑटो...9वीं कक्षा की छात्रा की गई जान, स्कूल जाते समय हुआ हादसा
punjabkesari.in Thursday, Feb 15, 2024 - 03:50 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत) : चरखी दादरी जिले के गांव पातुवास के पास कार के ओवरटेक करने के दौरान संतुलन बिगड़ने पर छात्राओं से भरी एक ऑटो पलट गई। इस हादसे में नौंवी कक्षा की छात्रा नेहा की मौत हो गई, जबकि दो अन्य छात्राओं को मामूली चोट लगी है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर चरखी दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां सदर थाना पुलिस परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है।
9वीं कक्षा की छात्रा थी नेहा
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव पातुवास निवासी नेहा ढाणी फोगाट के राजकीय स्कूल में नौंवी कक्षा की छात्रा थी और वह वीरवार को दूसरी छात्राओं के साथ ऑटो में सवार गांव से ढाणी फोगाट स्कूल जा रही थी। उसी दौरान गांव पातुवास के ही पास एक कार ने ओवरटेक किया तो संतुलन बिगड़ने से ऑटो पलट गई। इस हादसे में छात्रा नेहा की मौके पर ही मौत हो गई।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)