Avalon SPA  में पुलिस की रेड, रंगरलिया मनाते 5 जोड़े काबू (VIDEO)

punjabkesari.in Monday, Mar 26, 2018 - 01:52 PM (IST)

गुरुग्राम(सतीश राघव): राजधानी दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में देह व्यापार का धंधा बदस्तूर जारी है. पुलिस रेड पर रेड मारे जा रही है, लेकिन स्पा और मसाज पार्लर की आड़ में चलाया जा रहा देह व्यापार का काला कारोबार बंद होने का नाम ही नहीं ले रहा। इस बार गुरुग्राम पुलिस ने पालम विहार इलाके के एक मॉल में रेड मारी, जहां Avalon SPA  की अाड़ में देह व्यापार का धंधा खुलेअाम चल रहा था। रेड के दौरान 5 युवक व 5 युवतियां को रंगरलिया मनाते हुए  गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

सीआईए 8 के निरीक्षक विक्रम नेहरा प्रभारी थाना पालम विहार, गुरुग्राम को उनके गुप्त सूत्रों के माध्यम से सुचना प्राप्त हुई  थी कि Ansal Plaza के प्रथम तल पर स्थित Avalon SPA में लड़कियों से वेश्यावृत्ति का धंधा करवाया जाता है। सूचना के अाधार पर एक टीम का गठन किया गया। सूचना में बताए गए स्थान पर पहुँचे और अपने बोगस ग्राहक बनाकर SPA में भेजा। जिसके बाद इशारा मिलने पर रेड की गई।

जहां से पुलिस ने 10 आरोपियों को जिनमें SPA के 01 युवक मैनेजर, 01 युवती मैनेजर सहित 8 युवतियां व युवकों को काबू किया। 10 आरोपियों के खिलाफ SPA की आड़ में Sex Racket चलाने व करने पर थाना पालम विहार, गुरुग्राम में कानून की उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static