मतदान बढ़ाने के लिए चलाया जागरूकता अभियान, लोगों से कर रहे वोट डालने की अपील
punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2024 - 04:14 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया): जब से देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बजा हैं तभी से सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है, हरियाणा राज्य की बात करे तो 6 फेज में यहां चुनाव होगा। सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवार और पार्टी के लिए वोट की अपील कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर हर बार एक बात यह भी देखी जाती हैं कि आम चुनाव से कम मतदान लोकसभा चुनाव में होता हैं। राजनीतिक पार्टी और सरकार भी अपनी तरफ से लोगों से बार-बार अपील करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा मतदान किया जाए।
लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो और वोटर जागरूक हो उसको लेकर गवर्नमेंट कॉलेज जींद के छात्रों व स्टाफ द्वारा अभियान चलाया जा रहा हैं। कॉलेज प्रिंसिपल का कहना कि वो सभी मतदाताओं से अपील कर रहे हैं कि किसी दबाव और लालच में वोट ना दे।
आज 36 जींद विधानसभा के तहत गवर्नमेंट कॉलेज जींद द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। पिछले 20 दिनों से कॉलेज के छात्रों और स्टाफ द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं। इस रैली के जरिये मतदाता को शिक्षित करना और उसकी भागेदारी चुनाव व मतदान को लेकर बढ़ाने का हैं, जिससे ये चुनाव साफ-सुथरा व शांतिपूर्वक हो।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)