Jind Crime: एंबुलेंस चालक के सिर पर किया धारदार हथियार से हमला, NHM एसोसिएशन ने दी ये चेतावनी
punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 09:07 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : जींद जिले के सफीदों क्षेत्र में एक सरकारी एंबुलेंस के चालक पर डंपर चालक और उसके साथियों ने मिलकर हमला किया। इस हमले में एंबुलेंस चालक के सिर पर तलवार से प्रहार किया गया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। स्वास्थ्य विभाग की एनएचएम एसोसिएशन ने चेतावनी जारी की है कि यदि 24 घंटे के भीतर हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे एंबुलेंस सेवाओं को ठप कर देंगे। सभी एंबुलेंस चालक हड़ताल पर चले जाएंगे और अपनी एंबुलेंस की चाबियां सिविल सर्जन को सौंप देंगे।
एनएचएम कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष गौरव रोहिला ने जानकारी दी कि सफीदों में सरकारी एंबुलेंस चलाने वाला चालक रमेश एनएचएम के अधीन कार्य करता है। शनिवार रात को रमेश सफीदों से पानीपत की ओर जा रहा था। नहर के समीप एक डंपर चालक ने अपने वाहन को गलत दिशा में खड़ा कर मार्ग अवरुद्ध कर दिया। जब रमेश ने डंपर चालक से रास्ता खाली करने को कहा, तो डंपर चालक और उसके साथियों ने उस पर हमला बोल दिया। इस दौरान रमेश के साथ मारपीट की गई और तेज धार वाले हथियार से उस पर वार किया गया। एंबुलेंस चालक रमेश के सिर में गंभीर चोट आई है। उसे उपचार के लिए जींद के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सफीदों पुलिस को इस घटना की सूचना देने के बावजूद अभी तक हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। गौरव रोहिला ने डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. पालेराम कटारिया से मुलाकात कर कहा कि यदि 24 घंटे में आरोपी हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे एंबुलेंस की चाबियां सिविल सर्जन को सौंप देंगे और कोई भी चालक एंबुलेंस नहीं चलाएगा। इस स्थिति की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पर होगी।
डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. पालेराम कटारिया ने कहा कि पुलिस अधिकारियों से बात कर हमलावरों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए अनुरोध किया जाएगा। सफीदों के डीएसपी और जींद के एसपी कार्यालय को इस मामले की पूरी जानकारी दे दी गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)