स्वच्छ सर्वेंक्षण 2019 के लिए निकाली जागरुकता रैली, करीब दो हजार लोगों ने लिया रैली में भाग

punjabkesari.in Saturday, Jan 12, 2019 - 03:57 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी): स्वच्छ सर्वेंक्षण 2019 में हिसार को पांच स्टार रेटिंग दिलवाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत लगानी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इस सर्वेंक्षण में पांच हजार में से 1250 अंक नागरिक फीडबैक के होगें। पांच स्टार रेटिंग के लिए इन 1250 अंकों को पाने के लिए युवाओं और सामाजिक संगठनों को साथ लेकर नगर निगम अधिकारियों व कर्मचारियों ने बड़े स्तर पर शहर में जागरूकता रैली निकाली। यह रैली हिसार के पुराना गर्वनमैन्ट कॉलेज मैदान से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए नगर निगम कार्यालय में खत्म हुई।

PunjabKesari,awareness, rally, clean, survey, people, college

इस दौरान नगर निगम के एसई एंव हिसार के स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी रामजीलाल ने कहा कि इस स्वच्छता अभियान में शहर के लोग भी जुड़े और अपने-अपने घरों का कूड़ा-करकट नगर निगम द्वारा चलाई जा रही ट्रालियों में ही डाले जिससे हिसार साफ सुथरा नजर आए। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में हिसार नगर निगम शहर से कूड़-करकट उठाने के लिए और ज्यादा गाड़ियों का इन्तजाम करने का प्रयास करेगा जिससे घर-घर तक कचरा उठाने में मदद मिलेगी। इस रैली में लगभग 15 सौ से दो हजार लोगों ने हिस्सा लिया। शहरवासियों और युवाओं द्वारा इस रैली में बड़-चड़ कर हिस्सा लेने और जागरूकता रैली को सफल बनाने के लिए रामजीलाल ने सबका ध्न्यवाद किया।

PunjabKesari,awareness, rally, clean, survey, people, college


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static