37 हजार किसानों को हरियाणा सरकार का बड़ा झटका

punjabkesari.in Saturday, Feb 18, 2017 - 07:40 PM (IST)

पानीपत (अनिल कुमार):हरियाणा के 37 हजार 222 किसान जो कई वर्षों से ट्यूबवेल के लिए बिजली कनेक्शन की बाट जोह रहे थे, उनका सपना चकनाचूर हो गया है। अब उनको बिजली कनेक्शन नहीं मिलेगा। अब चाहे वह अपनी खेती कैसे ही करें? कृषि विभाग ने एक लेटर जारी कर दिया है जिसमें हरियाणा के अधिकतर हिस्से को डार्क जोन में दिखाया गया है। सेंट्रल ग्राउंड वाटर अथॉरिटी की गाइड लाइंस के मुताबिक जो एरिया डार्क जोन के लिए नोटिफाइड कर दिया है, उसमें पीने के पानी के अलावा खेती करने के लिए अब नए ट्यूबवेल नहीं लगने दिए जाएंगे।

 
कृषि विभाग के इस लेटर के बाद बिजली वितरण कंपनियों ने सख्त आदेश जारी किए हैं कि नगर निगम फरीदाबाद- बल्लबगढ़ के अंतर्गत आने वाला क्षेत्र, कुरुक्षेत्र जिले का शाहबाद ब्लॉक, महेंद्रगढ़ जिले का नांगल चौधरी और नारनौल ब्लॉक, पानीपत जिले का बापौली व समालखा ब्लॉक, करनाल जिले का करनाल ब्लॉक, रेवाड़ी का खोल ब्लॉक, पूरा गुड़गांव जिला, कुरुक्षेत्र जिले का लाडवा व पेहवा ब्लॉक, सिरसा जिले के रानिया और ऐलनाबाद, फतेहाबाद के टोहाना ब्लॉक, कैथल के गुहला चिक्का, राजौंद  में यदि किसी एसडीओ और जेई ने किसान को ट्यूबवेल के लिए बिजली का कनेक्शन दे दिया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static