बहादुरगढ़ नगर परिषद ने छेड़ा हाउस टैक्स रिकवरी अभियान, एचवीपीएन समेत 300 को नोटिस किए जारी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 04:35 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़): बहादुरगढ़ नगर परिषद ने हाउस टैक्स रिकवरी के लिए मेगा अभियान छेड़ा है। इसके चलते नगर परिषद ने  300 नोटिस जारी किए हैं। इसमें सबसे अधिक हाउस टैक्स की रिकवरी हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम यानि एचवीपीएन के बहादुरगढ़ कार्यालय से करनी है। इसके लिए एचवीपीएन के बहादुरगढ़ कार्यालय को 2 करोड़ 94 लाख 82 हजार 176 रुपये बकाए का नोटिस दिया गया है। इसके अलावा एक्साईज और टैक्सएशन विभाग को भी 7 लाख 95 हजार 442 रुपये बकाए का नोटिस दिया गया है।

बहादुरगढ़ चैम्बर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज को भी 51231 रुपये बकाया प्राॅपर्टी टैक्स भरने का नोटिस दिया गया है। नोटिस के साथ बिल एसैसमैंट की काॅपी भी भेजी जा रही है। ताकि अगर उसमें कोई त्रुटी रह गई है या फिर कोई पहले प्राॅपर्टी टैक्स भर चुका है तो उसे दुरूस्त भी करवाया जा सकता है। अगर कोई प्राॅपर्टी टैक्स का बकाया नहीं भरता है तो उस पर हरियाणा म्यूनिसिपल एक्ट 1973 के प्रावधानों के अनुरूप कार्रवाई भी की जाएगी। टैक्स नहीं भरने वाले संस्थानों को सील भी किया जा सकता है। 

25 करोड़ रुपये प्राॅपर्टी टैक्स रिकवरी करने का टारगेट

बहादुरगढ़ नगर परिषद ने फिलहाल नोटिसों के जरिए 25 करोड़ रुपये प्राॅपर्टी टैक्स रिकवरी करने का टारगेट रखा है। जबकि बकाया इससे कहीं ज्यादा का है। इसलिए नगर परिषद के अधिकारी आगे भी नोटिस देने की बात कह रहे हैं जिससे ये रिकवरी बढ़कर 60 करोड़ तक जा सकती है। फिलहाल जो नोटिस दिए जा रहे हैं वो एक लाख से ज्यादा के बकाएदारों को ही दिए जा रहे हैं। 

हाउस टैक्स रिकवरी का चलाया अभियानः कार्यकारी अधिकारी

इसको लेकर बहादुरगढ़ नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय रोहिल्ला ने कहा कि हाउस टैक्स रिकवरी के लिए मेगा अभियान छेड़ा है। इसके चलते नगर परिषद ने 300 नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा कि नोटिसों के जरिए 25 करोड़ रुपये प्राॅपर्टी टैक्स रिकवरी करने का टारगेट रखा है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static