बहादुरगढ़ में बैकिंग सोसाइटी के बाहर लोगों ने किया हंगामा, जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 06:19 PM (IST)

बहादुरगढ़ (परवीन धनखड़): जिले में बैंकिंग एक्टिविटी चला रही एक सोसाइटी के बाहर जमकर हंगामा हो गया। दरअसल, ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड ने शहर के छोटूराम नगर में बैंकिंग ऑफिस खोल रखा था। पिछले कई सालों से सोसायटी के बैंकिंग ऑफिस में भारी भरकम ब्याज के लिए लोगों ने अपना करोड़ों रुपए जमा करवाए हुए थे। शुरू में सब ठीक चल रहा था, लेकिन अब पिछले 6 महीने से हालात बदलने लगे थे। 

लोगों ने सोसाइटी के बैंकिंग कर्मचारियों को घेरा

ऐसे में लोगों को सोसाइटी द्वारा पैसा लेकर भागने का डर सताने लगा। इसके चलते लोगों ने सोसाइटी के बैंकिंग कर्मचारियों को भी घेर लिया और हंगामा करने शुरू कर दिया। हंगामा की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने की, लेकिन लोगों ने पुलिस की नहीं सुनी। लोगों का कहना है कि पिछले कई सालों से सोसाइटी के बैंकिंग ऑफिस में भारी भरकम ब्याज के लालच में अपना करोड़ों रुपए जमा करवाए थे। शुरू में सब ठीक चल रहा था, लेकिन अब पिछले 6 महीने से हालात बदलने लगे। ऐसे में डर लगने लगा कि सोसाइटी अब पैसे लेकर भाग रही है। बता दें इस सोसाइटी में करीबन 5 हजार लोगों ने अपना पैसा जमा कराया है।

किसी ने अफवाह फैलाईः बैकिंग मैनेजर

इस मामले पर सोसायटी के बैंकिंग मैनेजर दीप नारायण ने बताया कि किसी ने अफवाह फैला दी है कि वो लोग भाग रहे हैं। इसलिए लोग परेशान हो गए हैं। उन्होंने माना कि पिछले 2-3 महीने से बैकएंड से पैसा नहीं आ रहा है, जिसके कारण लोगों को पैसा नहीं दे पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वो तो खुद कर्मचारी हैं और उन्हें ही दो-तीन महीने से तनख्वाह नहीं मिली है। उन्होंने ये भी कहा कि सोसाइटी कृषि मंत्रालय से रजिस्टर्ड है और सारा काम कानूनी तौर पर किया जा रहा है। दूसरी ओर इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की शांत करने लगी। उधर, लोगों की शिकायत मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static