बहादुरगढ़ के खिलाड़ी युवराज छिल्लर ने पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण

punjabkesari.in Tuesday, Jul 31, 2018 - 12:19 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीन धनखड़):  बहादुरगढ़ के खिलाड़ी युवराज छिल्लर ने नेशनल बेंच प्रेस पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया है। विजेता खिलाड़ी का बहादुरगढ़ पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। पावर लिफ्टिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से जींद जिले के असंध शहर में 29 जुलाई को नेशनल बेंच प्रेस पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में देशभर के सैकड़ों खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 
PunjabKesari
बहादुरगढ़ के खिलाड़ी युवराज छिल्लर ने प्रतियोगिता की मास्टर केटेगरी में 130 किलोग्राम वजन उठाकर बेंच प्रेस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है। युवराज छिल्लर बहादुरगढ़ नगर परिषद में वार्ड 18 से पार्षद है और वह 40 साल के हैं। 40 साल की उम्र में भी वह फिट रहकर युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं। इतना ही नहीं युवराज इससे पहले वर्ष 2003 में बॉडी बिल्डिंग और पावर लिफ्टिंग में स्टेट चैंपियन रह चुके हैं। युवराज पहले भी नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। 
PunjabKesari
युवराज ने बताया कि उन्होंने 130 किलोग्राम भार उठाकर दिल्ली के खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता और दोस्तों के सहयोग को दिया। युवराज का अगला लक्ष्य इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में पदक हासिल कर देश का मान बढ़ाना है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर अपनी सेहत पर ध्यान देने की अपील की है तथा राष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए युवाओं को निशुल्क परामर्श और यथासंभव सहायता देने की भी बात कही है। युवराज के  पदक जीतने पर बहादुरगढ़ नगर परिषद के अन्य पार्षद भी बेहद खुश है। नगर परिषद की चेयरपर्सन शीला राठी के पुत्र एडवोकेट संदीप राठी ने भी युवराज छिल्लर को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें युवाओं के लिए प्रेरणा करार दिया।
 


 
 

 
 
 
 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static