बहादुरगढ़ में सड़क हादसाः तेज रफ्तार मारुति ईको ने ट्रक में मारी टक्कर, 3 घायल

punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 03:35 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण कुमार धनखड़) : बहादुरगढ़ शहर को देश की राजधानी दिल्ली से जोड़ने वाली नवनिर्मित सड़क यूईआर- 2 पर हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस कर्मी मौके पर  पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ से दिल्ली की ओर जा रही तेज रफ्तार मारुति इखो गाड़ी ने ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसके चलते 3 लोग घायल हो गए। घायलों में ट्रक चालक भी शामिल है। उसके हाथ की हड्डी टूट गई है। घायलों को इलाज के लिए बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रोहतक भेज दिया गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई। 

हादसे में घायल मयंक ने बताया कि वह अपने 4 दोस्तों के साथ मारुति इको गाड़ी में सवार होकर बहादुरगढ़ से दिल्ली की तरफ जा रहा था। अचानक सड़क पर एक तीखा मोड़ आ गया, जिसकी वजह से उनकी गाड़ी कंट्रोल नहीं हुई और समय पर ब्रेक भी नहीं लगे। उनकी कार की टक्कर एक ट्रक से हो गई। इसी के चलते कार में सवार उसके दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। इतना ही नहीं ट्रक चालक को भी गंभीर चोटें आई है। उसके हाथ की हड्डी टूट गई है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static