ऑल इंडिया जूनियर कराटे चैंपियनशिप में बहादुरगढ़ की बेटी ने जीता स्वर्ण पदक, घर पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2023 - 05:18 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण धनखड़): शहर के एक किसान की बेटी ने ऑल इंडिया जूनियर कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। विजेता खिलाड़ी पायल दलाल का बहादुरगढ़ पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। पायल ने माईनस 59 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया है। इतना ही नहीं पायल दलाल का चयन नवंबर माह में कजाकिस्तान में होने वाली एशियन कराटे चैंपियनशिप के लिए भी हुआ है।

हाल ही में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में ऑल इंडिया जूनियर कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में देश भर के सभी राज्यों से सैकड़ो की संख्या में खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने पहुंचे थे। प्रतियोगिता के माईनस 59 किलोग्राम भार वर्ग में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए बहादुरगढ़ की बेटी पायल दलाल ने अपने प्रतिद्वंदियों को पछाड़तेहुए स्वर्ण पदक हासिल किया है। पायल दलाल बहादुरगढ़ के मांडोठी गांव की रहने वाली है। वह गांव के ही सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा है। उसने 5 साल पहले ही बहादुरगढ़ की कराटे टेंपल अकैडमी में कराटे खेल की प्रैक्टिस शुरू की थी। इससे पहले भी पायल दलाल नेशनल खेलों में पदक हासिल कर चुकी है।

पायल दलाल का चयन 6 से 8 नवंबर तक कजाकिस्तान में आयोजित होने वाली एशियाई कराटे चैंपियनशिप के लिए भी हुआ है। जिसके लिए उसने अभी से तैयारी शुरू कर दी है   विजेता खिलाड़ी पायल दलाल ने अपनी जीत का श्रेय कोच इशांत राठी, पिता शमशेर दलाल और माता मंजीत को दिया है। पायल के पिता खेती किसानी करते हैं और माता एक ग्रहणी है। पायल के कोच इशांत राठी ने बताया कि पायल शुरू से ही प्रतिभावान खिलाड़ी रही है और वह एक दिन ओलंपिक खेलों में जरूर पदक हासिल कर देश का नाम रोशन करेगी।

इस अवसर पर पायल दलाल के साथी खिलाड़ियों ने ढोल की थाप पर नाचते हुए उसकी जीत का जश्न मनाया और शहर के कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पायल की जीत पर उसे शुभकामनाएं दी और भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित भी किया।

        (हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 

       (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static