बहादुरगढ़ में अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, 70 एकड़ में बनाई जा रही थी कॉलोनियां की ध्वस्त

punjabkesari.in Thursday, Jan 08, 2026 - 03:21 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए बड़ा अभियान चलाया। डीटीपी विभाग की टीम ने एसडीएम अभिनव सिवाच की मौजूदगी में बालौर गांव में करीब 70 एकड़ में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया।

कार्रवाई के दौरान जेसीबी मशीनों की मदद से निर्माणाधीन मकानों की दीवारें गिराई गईं, प्लॉटों की नींव उखाड़ी गई। प्रशासन ने करीब 400 मीटर लंबी बाउंड्री वॉल, लगभग 1500 मीटर का सड़क नेटवर्क और 10 निर्माणाधीन मकानों को पूरी तरह तोड़ दिया।

एसडीएम अभिनव सिवाच ने मौके पर मौजूद लोगों से अपील की कि वे अवैध कॉलोनियों में प्लॉट खरीदने से बचें, क्योंकि ऐसी कॉलोनियों पर किसी भी समय कार्रवाई हो सकती है। उन्होंने साफ कहा कि अवैध कॉलोनाइजरों को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा। वहीं प्रशासन ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी अवैध कॉलोनियों के खिलाफ इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static