घर पहुंचने पर बजरंग पूनिया का जोरदार स्वागत, कहा- देशवासियों की दुआओं से जीता गोल्ड(Video)

punjabkesari.in Tuesday, Apr 17, 2018 - 01:01 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): कॉमनवेल्थ गेम्स में देश के नाम गोल्ड मेडल करने के बाद पहलवान बजरंग पूनिया का सोनीपत पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। लोगों ने बजरंग को खुली जीप में बिठाकर शहर में घुमाया अौर फूल मालाएं पहनाई। बजरंग ने कहा बड़ों के आशीर्वाद अौर देश के लोगों की दुआओं से वह गोल्ड जीतने में कामयाब रहा है। 
PunjabKesari
बजरंग पूनिया के कहा इसके बाद एशियाई टूर्नामेंट और ओलम्पिक 2020 होना है जिसमें गोल्ड जीतने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे। पूनिया के कोच भी गोल्ड मेडल जीतने से काफी खुश है। उन्होंने कहा कि बजरंग की मेहनत और लगन का ही नतीजा है कि वह मेडल जीत पाया। अब उन्हें उम्मीद है कि ओलम्पिक में कुश्ती में गोल्ड जीतने का जो सपना अधूरा है उसे बजरंग पूरा कर सकता है।

उल्लेखनीय है कि बजरंग ने 21वें कॉमनवेल्थ खेलों में 65 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर अपने पदक का रंग बदल दिया। बजरंग का कॉमनवेल्थ खेलों में यह पहला स्वर्ण पदक है। उन्होंने पुरुषों की 65 किलोग्राम वर्ग स्पर्धा के फाइनल में वेल्स के केन चारिग को मात्र दो मिनट में ही चित कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमा लिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Related News

static