वर्ल्ड चैंपियनशिप में बजरंग पुनिया ने जीता सिल्वर, बढ़ाया देश का मान

punjabkesari.in Tuesday, Oct 23, 2018 - 12:42 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): वर्ल्ड चैम्पियनशप में स्टार पहलवान बजरंग पुनिया ने दम दिखाया।
PunjabKesari
बुडापेस्ट में चल रही इस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर उन्होंने देश का मान बढ़ाया है। पुनिया लगातार अपने शानदार प्रदर्शन से वर्ल्ड रेसलिंग में अपना दबदबा बढ़ा रहे है।
PunjabKesari
राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता भारत के बजरंग पुनिया सीनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के 65 कि.ग्रा. फ्री स्टाइल वर्ग के फाइनल में स्वर्णिम इतिहास बनाने से चूक गए। बजरंग को सोमवार को फाइनल में जापान के ताकुतो ओतोगुरो ने 16-9 से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया और बजरंग को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। भारत के सुमित 125 कि.ग्रा. वर्ग में कांस्य पदक के मुकाबले में हारकर पदक से दूर रह गए।

PunjabKesari
बजरंग से उम्मीद थी कि वह विश्व चैम्पियनशिप के इतिहास में भारत को दूसरा स्वर्ण पदक दिलाएंगे, लेकिन मुकाबले में जबरदस्त संघर्ष करने के बावजूद वह स्वर्ण पदक से दूर रह गए, लेकिन रजत पदक जीतकर विश्व चैम्पियनशिप में उन्होंने अपना दूसरा पदक हासिल किया। उन्होंने 2013 में कांस्य पदक जीता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static