Haryana: हिसार में यूनिवर्सिटी का छज्जा गिरा, कर्मचारी की मौत

punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 06:05 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी) : चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के रामधन फार्म में एक जर्जर इमारत की मरम्मत के दौरान छज्जा गिरने से एचकेआरएन से नियुक्त चिनाई मिस्त्री जगविंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, जगविंद्र अन्य कर्मियों के साथ रामधन फार्म की बिल्डिंग के छज्जे की मरम्मत कर रहा था, तभी अचानक छज्जा गिर गया। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल लाया गया है।

मृतक शिकारपुर गांव का रहने वाला था और उसके तीन छोटे बच्चे हैं। शिकारपुर निवासी राकेश वर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उनके भाई को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

राकेश वर्मा ने प्रशासन से मांग की है कि विश्वविद्यालय की जर्जर इमारतों की मरम्मत करवाई जाए या फिर उन्हें तुड़वाया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाएं न हों। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचित कर दिया गया है और अब शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static