पंचकूला में बीजेपी और जेजेपी पर बरसे बलराज कुंडू, बोले- तानाशाह सरकार से समाज का हर वर्ग परेशान
punjabkesari.in Saturday, Feb 18, 2023 - 04:23 PM (IST)

पंचकूला: बलराज कुंडू आज जन जागृति यात्रा लेकर पंचकूला पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और जेजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का युवा नौकरी के लिए तरस रहा है। वह नौकरी के अभाव में नशे का आदि हो रहा है। मैने उनके परिजनों का दर्द जाना है। इस पीड़ा को मनोहर लाल नहीं समझ सकते है। इस तानाशाह सरकार से समाज का वर्ग परेशान है। मै प्रदेश की अव्यवस्थाओं को देखते हुए राज्यपाल महोदय को ज्ञापन देने आया हूं।
छोटा देवी लाल मनोहर लाल की गोद में बैठकर प्रदेश को लूट रहा: कुंडू
उन्होंने जेजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि एक छोटा देवी लाल मनोहर लाल की गोद में बैठकर प्रदेश को लूट रहा है। जो सरकार को किसानों की सुविधाएं देने की बात करती है। मैने किसानों की हालत देखी है। बेमौसम बारिश से बर्बाद हुई फसलों की मुआवजा के लिए सड़कों पर बैठे है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। वहीं यमुनानगर और कुरुक्षेत्र में किसानों के आलू उत्पादन 15 से 20 हजार रुपए का हो रहा है। जबकि इसे बोने में 40 से 50 हजार रुपए का खर्च आता है। ऐसे किसानों की पीड़ा को भी कोई समझने वाला नहीं है।
हरियाणा खेलों में इस सरकार में तीसरे नंबर पर आ गया : कुंडू
उन्होंने कहा हरियाणा के खिलाड़ी विदेश से मेडल जीतकर आते है,लेकिन इस सरकार के खेल कोटा बंद हो जाने के बाद खेल में यह पहले नंबर से तीसरे नंबर पर आ गया है। उन्होंने कहा कि एक कर्मचारी को 35 से 38 साल सरकारी नौकरी करता है और बुढापे में पेंशन के लिए दर-दर भटकता है। 51 सौ पेंशन देने की बात कहने वाली सरकार इनकी पीड़ा को क्यों नहीं समझ पा रही हैं।
2024 में एक चिंगारी को आप लोगों को आग बनाना है: कुंडू
उन्होंने कहा कि यह तानाशाह सरकार ई-टेंडरिंग लगाकर घूसखोरी को बढ़ावा देती है। इस सरकार को सबक सिखाने के लिए तैयार हो जाओ। कई हजार बुजुर्ग की पेंशन देवी लाल ने काट लिया है। आज फैमिली आईडी के नाम गरीबों के साथ जो खेल खेला जा रहा है। उसे मै देखकर आया हूं। अस्पतालों में गरीबों को घुसने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक चिंगारी लेकर आया हूं, जिसे 2024 में आप लोगों को आग बनाना है। जब पढ़े लिखे वकील को चुनकर आप लोग विधान सभा भेजेंगे, तब हर समस्या पर बात होगी और प्रदेश का हर वर्ग खुशहाल होगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)