कांग्रेस विधायकों ने BPS मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाओं का लिया जायजा, सरकार पर भेदभाव करने का लगाए आरोप

punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2023 - 05:22 PM (IST)

गोहाना(सुनील): गोहाना हलके से कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक और बरोदा हलके से कांग्रेस विधायक इंदूराज नरवाल ने खानपुर कलां स्थित बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज, खानपुर कलां पहुंचे। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। विधायकों का कहना है कि इस दौरान इमरजेंसी में डॉक्टर नहीं मिले। मरीजों के एक्सरे भी नहीं हो रहे थे। उनका आरोप है कि मेडिकल कॉलेज में कर्मचारियों का व्यवहार भी उचित नहीं है। वे मेडिकल कॉलेज में आला अधिकारियों से भी मिले।  

गोहाना के विधायक जगबीर मलिक ने मौजूदा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके हलके के साथ भेदभाव किया जा रहा है। आज जहां इस मेडिकल में उनकी सरकार के समय मरीजों को सभी सुविधाएं मिलती थी और ओपीडी में 6 हजार के करीब रोजाना इलाज कराने आते थे। वहीं आज अब इस सरकार में मेडिकल में डॉक्टर नहीं है। मरीजों को उचित सुविधा नहीं मिल रही है। मेडिकल में मरीजों के लिए पीने का पानी तक नहीं है। जिसके चलते आज मेडिकल में लगातार मरीजों की संख्या घटती जा रही है। अब यहां 15 सौ के करीब ही ओपीडी में मरीज आ रहे है। यहां आने वाले मरीजों को ज्यादा तर रेफर कर दिया जाता है। यहाँ डॉक्टरों का व्यवहार सही नहीं है। मेडिकल में लिफ्ट तक ख़राब पड़ी है। यहां पिछले एक महीने से एक्सरे मशीने खराब पड़ी है। इसे लेकर वह मेडिकल के डारेक्टर से मिलकर ज्ञापन देने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि खानपुर कलां गांव के मुख्य रोड की हालत भी जर्जर हो चुकी है। रोड पर दो फीट तक गहरे गड्ढे हो चुके हैं। गड्ढों में बरसात का पानी भरा हुआ है। इस रोड से मेडिकल कॉलेज और महिला विवि में छात्राओं का आना-जाना होता है। जर्जर रोड के कारण उन्हें काफी परेशानी होती है।   

                 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static