रादौरः आज से पोलोथिन पर प्रतिबंध, इस्तेमाल करने पर लगेगा जुर्माना

punjabkesari.in Wednesday, Jun 26, 2019 - 10:20 AM (IST)

रादौर(कुलदीप सैनी)-  राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण यानी एनजीटी की ओर से पोलोथीन पर पुरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है जिसके तहत आज से नगरपालिका की टीमें शहर के मेन बाजार में छापेमारी कर पोलोथीन रखने वाले दुकानदारों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई करेगी। रादौर शहर में दुकानों पर पोलोथीन का इस्तेमाल करने पर दुकानदारों से हजारों रूपए जुर्माना राशि वसूली की जाएगी।

नगरपालिका की टीम के साथ-साथ एनजीटी की टीम भी शहर में दुकानों पर छापे मारकर पोलोथीन का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध एक्शन लेगी । आपको बतादें की नगरपालिका के आदेशानुसार पहली बार दुकान पर पोलोथीन पाए जाने पर 5 हजार रूपए दूसरी बार 25 हजार अगर उसके बाद भी पोलोथीन मिलने पर जुर्माना राशि बढती जाएगी। वहीं नगरपालिका प्रशासन ने दुकानदारों से अपील की है कि वे पोलोथीन का इस्तेमाल न करे। इससे वातावरण दूषित होता है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static