घुसपैठ करने वाले बांग्लादेशियों को धक्का देकर भेजेंगे जेल: सोनीपत में बोले हेमंत बिस्वा
punjabkesari.in Sunday, Sep 29, 2024 - 07:17 PM (IST)
सोनीपत, (सन्नी मलिक): हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान 5 अक्टूबर को होना है लेकिन उससे पहले हरियाणा की धरती पर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही है और आज बीजेपी के उम्मीदवार निखिल मदान के पक्ष में वोट की अपील करने पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने राहुल सोनिया और भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर निशाना साधा।
कांग्रेस के पास घोषणाओं पर अमल नहीं करती
उन्होंने कहा कि कांग्रेस कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ घोषणाए ही करती है जबकि बीजेपी घोषणाओं पर अमल करती है और जहां जहां बीजेपी की सरकार है वहां वहां हम अपने वायदे पूरे कर रहे है , उन्होंने हरियाणा में बीजेपी सरकार बनने का दावा किया और भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर हमला बोला। बिना खर्ची और पर्ची के नौकरी कांग्रेस में नहीं मिलेगी ।
सत्ताधारी पार्टी के स्टार प्रचारक हरियाणा में झोंक रहे हैं ताकत
दरअसल, हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान को मात्र 6 दिन बचे है और इसको लेकर सत्ताधारी पार्टी के स्टार प्रचारक और नेता हरियाणा में सरकार बनाने के लिए दिन रात पसीना बहा रहे हैं और आज सोनीपत me असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने बीजेपी उम्मीदवार निखिल मदान के लिए सेक्टर 14 में जनसभा को संबोधित किया और मंच से असम से मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि मेरा हिंदी थोड़ा सा तेज है लेकिन आपको सुनना पड़ेगा इसके लिए आपका धन्यवाद है हमारी देश की सीमाओं को रक्षा में बलिदान देने वाले हरियाणा को प्रणाम करता हूं, हरियाणा की धरती के वीरों को नमन करते है।
सरकार बनाने का सपना देख रही कांग्रेस के मंसूबों पर जनता ने फेरा था पानी
उन्होंने कहा कि लोकसभा में बेशक हम सीट हारे लेकिन विधानसभा ने उनको आशीर्वाद दिया संविधान को बदलने के नाम पर किसानों और अन्य वर्गों को झूठ बोलने का काम किया,सोनिया राहुल मां बेटे के सरकार बनाने के सपनों पर पानी जनता ने फेर दिया,हरियाणा चुनाव में बाप बेटे का काम नहीं चलेगा ये मैं दावे के साथ कह रहा हूं कांग्रेस के उम्मीदवार सुरेंद्र पंवार पर जमकर निशाना बोला मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरेंद्र पंवार के भी सोनिया के साथ साथ दो दो नाम है,सुरेंद्र पंवार भी सोनीपत को मिनी बांग्लादेश और पाकिस्तान बना देगा,इजरायल ने फिलिस्तीन में युद्ध चल रहा है और फिलिस्तीन के कमांडर की मौत पर जम्मू कश्मीर में महबूबा मुफ्ती चुनाव में प्रचार प्रसार नहीं कर रही है राहुल गांधी संविधान को लेकर घूमते है और अमेरिका में जाकर बोलते है शेड्यूल कास्ट का आरक्षण खत्म की बात करते है।
ये देश एक विधान एक झंडे के साथ चलेगा
असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि अग्निवीर पर भी अमित शाह ने जो बयान दिया वो महत्वपूर्ण है कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस साथ दोस्ती करके धारा 370 लाना चाहते है ये देश एक विधान एक झंडे के साथ चलेगा ,हम भारतीय है हम दोबारा से धारा 370 लागू नहीं होने देंगे,कांग्रेस ने बाबर को पाल कर रखा है वरना ये बाबर कब से खत्म हो जाते, देश में जो छोटे बाबर है उनको धक्का दे देकर देश से बाहर निकलना है।
कांग्रेस आई तो सरकारी नौकरी में चलेगी पर्ची
राहुल जब असम में आए तो 700 मदरसा बंद किया तो सवाल पूछा मैंने कहा सब बंद कर देगे। हमारे देश के युवा पढ़ाई करेंगे इंजिनियर बनेंगे और डॉक्टर बनेंगे। अब मदरसे नहीं खुलेंगे,मोदी के राज में जो भी घोषणाएं हुई वो पूरी हुई। असम में हमने 1 साल में डेढ़ लाख नौकरी दी गई,बिना पर्ची और खर्ची के नौकरी दी गई। भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि बाप बेटे का सरकार आएगा तो पर्ची भी चलेगी खर्ची भी चलेगी। बीजेपी की जहां जहां सरकार वहां वहां हमारी घोषणाएं पूरी हुई।
हमारे देश में घुसपैठियों की संख्या बढ़ रही हैं लेकिन हमें अपने मुसलमानों से कोई दिक्कत नहीं ,लेकिन बांग्लादेश के मुसलमान से हमें दिक्कत है। आज कांग्रेस का विधायक जब नामांकन भरने जाता है तो पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते है। हरियाणा के वीर देश की सीमाओं के लिए बलिदान देते है हमारी सरकार आएगी तो बांग्लादेश लोगों को धक्का दे कर जेल में भेजेंगे।