कोहरा बना मुसीबत: सोनीपत NH पर ट्रक व कार में हुई टक्कर, एक व्यक्ति की मौत...13 लोग घायल
punjabkesari.in Monday, Dec 29, 2025 - 01:45 PM (IST)
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 334-पी पर फिर कोहरे का कहर देखने को मिला है। नेशनल हाईवे पर ट्रक चालक गलत दिशा से जा रहा था और इसी कारण सामने से आ रही इक्को गाड़ी ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि एक व्यक्ति की मौत हो गई और गाड़ी सवार 13 लोग घायल हो गए। वहीं इस टक्कर में एक बाइक सवार भी घायल हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल में भिजवाया गया है। फिलहाल सदर थाना पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

आपको बता दें कि एक ट्रक चालक गांव बड़वासनी से गलत दिशा से बवाना की तरफ जा रहा था और दूसरी तरफ से एक इक्को गाड़ी चालक बड़वासनी की तरफ आ रहा था। गलत दिशा में जाने के कारण इको गाड़ी और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। जानकारी मिली है कि कार सवार लोग जेजे कॉलोनी से आ रहे थे।
वहीं हादसे के बाद मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर नीरज ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे-334 भी पर एक ट्रक और एक गाड़ी में टक्कर हुई है। ट्रक चालक गलत दिशा से आ रहा था और उसी की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)