बैंक से 4.75 करोड़ रुपए का लोन ले उसी जमीन का सौदा कर हड़पे 1.10 करोड़

punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2020 - 01:08 PM (IST)

हिसार(ब्यूरो): पंजाब नैशनल बैंक से 4.75 करोड़ रुपए का लोन लेने के बावजूद उसी जमीन का इकरारनामा कर 1.10 करोड़ रुपए हड़प लिए गए। सिविल लाइन पुलिस ने 3 महिलाओं सहित 5 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का केस दर्ज किया है। जिन व्यक्तियों पर केस दर्ज हुआ है ये सभी बिशनस्वरूप के परिवार से हैं। डिफैंस कालोनी की अंजू देवी ने अग्रवाल कालोनी के नरेंद्र सिंगला, दिनेश, सुशीला रानी, ममता और मधु के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। 

अंजू ने शिकायत में कहा कि मेरे पति सुरेश के साथ इन लोगों ने 17 अप्रैल 2014 को 23 कनाल 8 मरले जमीन का सौदा व इकरारनामा कर 1.10 करोड़ रुपए वसूले थे लेकिन उन्होंने जमीन की रजिस्ट्री हमारे नाम नहीं करवाई। इस मसले पर 20 अप्रैल 2017 को एक पंचायत हुई जिसमें इन लोगों ने एक महीने में रजिस्ट्री करवाने का आश्वासन दिया था। वे बहाने से असली इकरारनामा भी साथ ले गए थे मगर फिर भी रजिस्ट्री नहीं करवाई। उसके पति सुरेश की 24 मई 2017 को मौत हो गई थी।

हमने 3 अक्तूबर 2018 को इन लोगों को लीगल नोटिस भिजवाया था। तब उन्होंने 11 अक्तूबर 2018 को रजिस्ट्री करवाने की बात कही थी मगर उस दिन हम दिनभर तहसील कार्यालय में उनका इंतजार करते रहे मगर वे नहीं आए थे। हमने उनको 26 नवम्बर 2018 को फिर लीगल नोटिस वकील के मार्फत भेजा था। उसके बाद हमें पता चला कि ये लोग उस जमीन को बेच हीं नहीं सकते क्योंकि उन्होंने इस जमीन पर पंजाब नैशनल बैंक से 4.75 करोड़ रुपए का लोन ले रखा है। इकरारनामा करते समय हमें यह बात नहीं बताई गई थी। सिविल लाइन पुलिस ने नामजद के खिलाफ केस दर्ज किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static