किसान आंदोलन तेज होने के साथ ही हरियाणा-पंजाब सीमा पर फिर बेरिकेडिंग, वाहनों की आवाजाही रोकी
punjabkesari.in Saturday, Dec 12, 2020 - 05:09 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश): सरकार से वार्ता विफल होने के बाद किसानों द्वारा आंदोलन को तेज किए जाने की चेतावनी के चलते शनिवार को हरियाणा पंजाब सीमा पर एक बार फिर से वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। फतेहाबाद से लगती हरियाणा पंजाब-सीमा पर हरियाणा की ब्राह्मणवाला चौकी के नजदीक पुलिस ने कड़ी बैरिकेडिंग कर दी है और यहां पर पुलिस बल तैनात कर दिया है।
फतेहाबाद के डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि किसान आंदोलन तेज होने के बीच ऐसी आशंका है कि पंजाब की ओर से किसान और अधिक संख्या में मूमेंट कर सकते हैं और इसी के चलते सुरक्षा के मद्देनजर हरियाणा पंजाब सीमा पर बैरिकेडिंग की गई है और वाहनों की आवाजाही रोकी गई है। हालांकि जरूरी वाहनों की आवाजाही के लिए अल्टरनेट रास्ते तय किए गए हैं, जिनके जरिए जरूरी वाहनों की आवाजाही करवाई जाएगी।
वहीं पुलिस द्वारा हरियाणा पंजाब-सीमा पर दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही बंद किए जाने के बाद हरियाणा से पंजाब के बीच सफर करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हरियाणा से पंजाब में दाखिल होने और पंजाब से हरियाणा में दाखिल होने के लिए लोगों को करीब डेढ़ से 2 किलोमीटर का सफर पैदल चलकर तय करना पड़ रहा है। इसके कारण बुजुर्गों और महिलाओं को सहित बच्चों को काफी परेशानी हो रही है।
मीडिया से बात करते हुए दोनों राज्यों के बीच आवाजाही करने वाले यात्रियों ने बताया कि सरकार किसानों को परेशान करने में जुटी है और किसानों की समस्या हल नहीं होने के कारण लोगों को भी परेशानी हो रही है। हालांकि हम लोग किसानों के साथ खड़े हैं और किसान आंदोलन के लिए हम इस तरह की परेशानी झेलने के लिए तैयार हैं लेकिन सरकार से अपील है कि वे किसानों की बात सुने और जल्द से जल्द तीनों नए कृषि केंद्र वापस ले।