सरकारी कालेजों के प्रोफैसरों को दिया जाएगा कम्प्यूटर का बेसिक प्रशिक्षण: शर्मा

punjabkesari.in Thursday, Dec 27, 2018 - 12:31 PM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा के शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि सरकारी कालेजों में सेवारत सभी प्रोफैसरों को कम्प्यूटर का बेसिक प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे वर्तमान डिजीटल युग में अपनी तकनीकी क्षमता का विकास कर सकें। शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में उच्चतर शिक्षा को बढ़ावा दे रही है। साथ ही उच्चतर शिक्षा देने वाले अध्यापकों को समय-समय पर कै्रश कोर्स करवाकर उनकी तात्कालिक जानकारी में वृद्धि कर रही है। 

उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा सरकारी सहायता प्राप्त अराजकीय महाविद्यालयों में 8 जनवरी-2015 से ई-पैंशन स्कीम शुरू की गई है, जिसके तहत कर्मचारियों की पैंशन उनके पैंशन खातों में ट्रांसफर की जा रही है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा कुछ कालेजों में ‘स्टार्टअप इन्क्यूबेटर-कम-सैंटर ऑफ एक्सीलैंस’ शुरू किए जा रहे हैं, ताकि राज्य के विद्यार्थी अपनी प्रतिभा को पंख देकर सफलता की उड़ान भर सकें। ‘स्टार्टअप इन्क्यूबेटर-कम-सैंटर ऑफ एक्सीलैंस’ से जहां युवाओं के लिए नौकरियों के कई द्वार खुलेंगे, वहीं वे खुद अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static