सावधान : अब फोन पे के लिंक से ठगी, गिफ्ट कूपन स्क्रैच करते ही खाते से कटे 2700 रुपए

punjabkesari.in Monday, Aug 03, 2020 - 01:48 PM (IST)

रानियां : कभी बैंक अधिकारी बनकर ए.टी.एम. का पिन पूछकर तो कभी फैसबैक एकाऊंट को हैक करके खाते से पैसे उड़ाने के किससे आपने बहुत सुने होंगे। लेकिन  इन दिनों मोबाइल में बैंक अकाउंट से फंड ट्रांसफर करने वाली भरोसेमंद एप्लीकेशन फोन पे में आफर देकर लोगों को लूटने का काम किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला रानियां में देखने को मिला है। रानियां के एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन पर घर बैठे देश में कही भी अपने दोस्त व रिश्तेदारों को पैसा ट्रांसफर करने के लिए फोन पे नामक एक एप्लीकेशन डाऊनलोड कर रखी है। इस एप्लीकेशन का प्रयोग करने के बाद उनके फोन पर कैश बैक के रिवार्ड कूपन आते है।

बीते दिनों उनके एप पर नोटिफिकेशन आया कि उनके इस कूपन को स्क्रैच करो और 2709 रुपए की मनी जीतों। जैसे ही मोबाइल पर उन्होंने कूपन को स्क्रैच किया तो उस पर एक लिंक आया, लिंके को ओके करते ही उनके बैंक के खाते से 2709 रुपए कटने का मैसेज आया। उक्त व्यक्ति ने बताया कि इस तरह के प्रलोभन लोगों को फंसाने का काम कर रहे है। ऐसे एप के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। वहीं जब फोन पे अधिकारी रौनक सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि फोन पे इस कोई भी उपभोक्ता इस प्रकार के झांसे में ना आए। अगर किसी ने यह मैसेज भेजा है तो वह गलत है। वे साइवर क्राइम में शिकायत कर मामले की जांच करवा सकते है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static