रेवाड़ी की भावना यादव बनीं प्रदेश की टॉपर, IAS बनकर करना चाहती है लोगों की सेवा
punjabkesari.in Wednesday, Jul 22, 2020 - 03:52 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है जिसमें रेवाड़ी की छात्रा भावना यादव ने विज्ञान संकाय में 500 में से 496 अंक हासिल कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल कर अपने गांव का नाम रोशन किया है।
बताया जा रहा है कि गांव बोडिया कमालपुर स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा यादव साधारण परिवार से है। छात्रा भावना यादव साधारण परिवार से है। भावना की माता आंगनवाड़ी वर्कर और पिता रेवाड़ी के अहीर कॉलेज में लैब अटेंडेंट है। भावना यादव ने कभी नही सौचा था कि वह प्रदेश की टॉपर बनेगी।
भावना ने बताया कि परिणाम आने के दूसरे दिन मुझे विश्वास हुआ कि मैं प्रदेशभर में पहले स्थान पर आई हूं। भावना की चचेरी बहन भी इसी स्कूल में पढ़कर आज इंजीनियर कॉलेज में योगा ट्रेनर है। परिवार में बेटी की सफलता से खुशी है। आज स्कूल स्टाफ द्वारा भी टॉपर छात्रा भावना यादव का सम्मान किया गया। सरकारी स्कूल के प्राचार्य श्रीपाल ने बताया कि प्राइवेट स्कूलों से अच्छा परिणाम सरकारी स्कूलों का रहता है इसलिए अभिभावकों को अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाना चाहिए।