भव्य-चैतन्य की शादी: कुलदीप बिश्नोई खुद गांव-गांव जाकर देंगे न्योता, हर घर में बाटेंगे पीले चावल

punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2023 - 12:01 PM (IST)

हिसार: पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल के पोते व आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई की शादी 26 दिसंबर को होगी। भव्य बिश्नोई और उनके छोटे भाई चैतन्य बिश्नोई की शादी के लिए आदमपुर व नलवा विधानसभा के क्षेत्र के हर घर में पीले चावल देकर न्योता देंगे। गांव-गांव जाकर न्योता देने के लिए कुलदीप बिश्नोई ने 50 गांवों में कार्यक्रम तय किए हैं। हिसार लोकसभा में बांटने के लिए शादी के तीन लाख कार्ड छपवाए गए हैं।  

पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई के दोनों बेटों की शादी 26 दिसंबर को होगी। जिसके लिए आदमपुर में आशीर्वाद समारोह एवं प्रीति भोज कार्यक्रम भोज रखा गया है। आदमपुर मंडी के सभी शेड के नीचे भोजन की व्यवस्था रहेगी।  

कुलदीप बिश्नोई बेटों की शादी के जरिए हिसार लोकसभा में अपनी दावेदारी को भी मजबूत करेंगे। घर-घर न्योता देकर कार्यकर्ताओं से जुड़ने का एक मौका होगा। पुराने कार्यकर्ताओं को एक साथ लाकर लोकसभा 2024 के लिए प्रयास करेंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static