भिवानी के लाल ने देश भर में नाम किया रोशन, प्रोफेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

punjabkesari.in Wednesday, May 25, 2022 - 03:46 PM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज) : जिले में स्थानीय रूद्रा कॉलोनी स्थित शिवा पब्लिक स्कूल में बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रोफेशनल बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी स्कूल के छात्र शुभम यादव का महात्मा ज्योतिबा फूले स्पोर्ट्स अकादमी व एक कदम रोशनी की ओर संस्था द्वारा फूल-मालाओं के साथ एवं स्मृति चिह्न भेंट कर भव्य सम्मान किया गया। 

इस अवसर पर महात्मा ज्योतिबा फूल स्पोर्ट्स अकादमी के प्रधान सुरेश सैनी, एक कदम रोशनी की ओर संस्था के ब्लड प्रभारी ओमप्रकाश सैनी, मा. मनोज सैनी एवं विजेता खिलाड़ी के कोच रोनित सोलंकी ने कहा कि गत 21 व 22 मई को दिल्ली में आयोजित हुई प्रोफेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 48 किलोग्राम भार वर्ग में भिवानी के खिलाड़ी शुभम यादव ने स्वर्ण पदक हासिल किया है, जो कि बहुत सराहनीय बात है। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल को भी महत्व देना चाहिए, ताकि देश का भविष्य ओर स्वर्णिम हो सकें। 

उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को खेलों में भी रूचि रखनी चाहिए, जिससे विद्यार्थी तरक्की के नए आयाम छूता हैं। सैनी ने कहा कि शुभम के पिता मोटरसाइकिल मैकेनिक का काम करते है, जिन्होंने अपने बेटे को एक अच्छा भविष्य देने के लिए उसे शिक्षा के साथ-साथ खेल के प्रति भी प्रोत्साहित किया। सभी अभिभावकों को शुभम के पिता की तरह अपने बच्चों को खेल के क्षेत्र में भागीदार बनाना चाहिए।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static