भिवानी: मानसून की पहली बारिश, गर्मी से मिली निजात
punjabkesari.in Thursday, Jun 30, 2022 - 07:34 PM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज) : भिवानी में पिछले कई दिनों से गर्मी का कहर देखने को मिल रहा था लेकिन आज हुई बारिश ने आमजन के चेहरे खिला दिए है। यह बारिश देर से ही सही लेकिन खरीफ की फसलों के लिए बिजाई में काफी फायदेमंद बताई जा रही है।
वहीं लोगों का कहना है कि आज हुई बारिश से गर्मी से काफी राहत मिलेगी, क्योंकि पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी पड़ रही थी। यह बारिश फसलों की बिजाई के लिए भी अच्छी बताई जा रही है। उनका कहना है कि अभी सिंचाई के लिए पानी की आवश्यकता थी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)