भिवानी में नील गाय को बचाने में पेड़ से टकराई कार, 10 वर्षीय बच्चे की मौत
punjabkesari.in Sunday, Dec 22, 2024 - 07:29 PM (IST)
भिवानी (पुनीत श्योराण): जिले के बवानी खेड़ा में गाड़ी के सामने आई नील गाय को बचाने के चक्कर में सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनपसार रविवार को कार सवार परिवार से हिसार के लिए किसी काम से जा रहे थे। तभी अचानक बवानीखेड़ा के निकट कार के सामने नील गाय आ गई। नील गाय को बचाने के लिए कार का नियंत्रित खो गया और पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। वहीं, कार में सवार अन्य लोग घायल हो गए हैं। बता दें 10 वर्षीय प्रतीक अपनी तीन बहनों में इकलौता भाई था।
जांच अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि बवानीखेड़ा के निकट अचानक गाड़ी के सामने नीलगाय आ जाने से एक हादसा हो गया। इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि परिवार के बयान के आधार पर 194 BNSS के तहत मामला दर्ज कर लिया है और बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)