HBSE 12th Result 2023 : बेटियों का रहा जलवा, भिवानी की नैंसी ने किया टॉप, कृषि मंत्री ने की 1 लाख रुपये देने की घोषणा

punjabkesari.in Monday, May 15, 2023 - 06:11 PM (IST)

भिवानी (गुलशन पोपली) : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का वार्षिक रिजल्ट जारी कर दिया है। यह रिजल्ट बोर्ड चेयरमैन वीपी यादव व सचिव कृष्ण कुमार ने जारी किया। इस परीक्षा में भिवानी की रहने वाली नैंसी ने तीनों संकायों में टॉप किया है। नैंसी ने 498 अंक प्राप्त किए हैं। छात्रा ने न केवल भिवानी का नाम रौशन किया है, बल्कि प्रदेश में भी अपनी अलग पहचान बनाई है। बेटी की इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है। घर पर बधाई देने वालों का लगातार तांता लगा है।

बता दें कि नैंसी नव भारत सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सिवानी मंडी की छात्रा हैं। उनके पिता घर के पास ही एक किराने की दुकान चलाते हैं। नैंसी के इस प्रदर्शन से खुश होकर प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने 1 लाख रुपये देने की घोषणा की है। कृषि मंत्री ने बधाई देते हुए छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

बता दें कि करनाल की रहने वाली जसमीत कौर ने 497 अंक हासिल कर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं झज्जर की कनुज, रोहतक की मानसी सैनी व हिसार की प्रिया ने 496 अंक अर्जित करके तृतीय स्थान प्राप्त किया है। सबसे खास बात यह है कि पहले तीनों स्थान पर बेटियों ने ही कब्जा किया हुआ है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static