Bhiwani: ट्रैक्टर के नीचे दबने से युवक की हुई मौत, आज ही गया था काम पर, पिता पहले ही चल बसे

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 09:47 PM (IST)

भिवानी : जिले में ट्रैक्टर की नीचे दबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक रंग-रोगन का काम करता था। जिसकी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया है और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान 24 वर्षीय गांव विनोद निवासी राहुल के रूप में हुई है।  

मृतक के मामा बलजीत ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसके भांजे राहुल को गांव का ही रवि काम के लिए अपने ट्रैक्टर पर लेकर गया था। ट्रैक्टर गांव दिनोद के देवसर मोड़ पर अचानक बेकाबू होकर पलट गया। ट्रैक्टर पलटने के बाद राहुल उसके नीचे दब गया। बाद लोगों ने उसे सामान्य अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। बलजीत ने बताया कि राहुल रंग-रोगन का काम करता था। वह दो भाई थे। उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static