कुरुक्षेत्र में बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करने पहुंचे भूपेन्द्र हुड्डा, कहा- जल निकासी के लिए युद्ध स्तर पर काम करे सरकार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2023 - 03:34 PM (IST)

कुरुक्षेत्र : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा करने पहुंचे है। हुड्डा ट्रैक्टर पर बैठकर कुरुक्षेत्र जिले के गांव नरकातारी में पहुंचे है।

भूपेंद्र हुड्डा ने बताया कि नरकातारी गांव में नहर टूटने से बाढ़ आई है। उन्होंने कहा कि आस-पास के इलाके और कई कॉलोनियों में भी पानी भरा है। हुड्डा ने कहा कि सरकार जल निकासी के लिए युद्ध स्तर पर काम करे। जबकि सरकार किसानों, दुकानदारों व आम जनता को हुए नुकसान की एवज में उचित मुआवजा दें। इस दौरान हुड्डा ने यह भी कहा कि बाढ़ से प्रभावित इलाकों में मदद के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता आगे आएं। आज हुड्डा कुरुक्षेत्र, शाहबाद और अंबाला तक कई इलाकों का दौरा करेंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static