मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज हुए भूपेंद्र हुड्डा, तबीयत खराब होने के चलते किया गया था भर्ती
punjabkesari.in Wednesday, Feb 15, 2023 - 04:29 PM (IST)

गुरुग्राम : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए है। बताया जा रहा है कि उन्हें तबीयत खराब होने के चलते भर्ती किया गया था। मेडिकल टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।
बता दें कि भूपेंद्र हुड्डा के डिस्चार्ज होने से पहले इनेलो सुप्रीमो चौधरी ओमप्रकाश चौटाला अस्पताल में उनसे मिलने पहुंचे थे। उन्होंने भूपेंद्र हुड्डा से मिलकर उनका हालचाल जाना था और उनके जल्द स्वस्थ होने की मनोकामना की थी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)