डबल वोटों को लेकर भूपेंद्र हुड्डा ने EC से मांगा एफिडेविट, कहा- पहले साबित करें कि वोट डबल नहीं, फिर करूंगा खुलासा

punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 02:42 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राहुल गांधी से एफिडेविट मांग लिया और कहा है कि या तो 7 दिन में हलफनामा दे या फिर देश से माफी मांगे, उसी का जवाब देते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चुनाव आयोग से ही एफिडेविट की मांग कर डाली। उन्होंने कहा कि पहले चुनाव आयोग को एफिडेविट देना चाहिए कि देश में डबल वोट कहीं नहीं बनी हुई है। वह भी बड़ा खुलासा कर डबल वोट के सबूत देश के सामने रख देंगे और ऐसा हरियाणा में बहुत सी जगह पर है। 

मनोहर लाल को दी नसीहत

यही नहीं भूपेंद्र सिंह ने  केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को भी नसीहत दे डाली कि बड़े पद पर बैठे व्यक्ति को सोच समझकर बोलना चाहिए, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस पार्टी पर ही वोट चोरी के आरोप लगाए थे और कहा था कि कांग्रेस घुसपैठियों के वोट हड़पना चाहती है। 

भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज अपने रोहतक स्थित आवास पर पहुंचे थे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक-एक घर पर जीरो हाउस नंबर से 400-400 वोट बनी हुई है। लेकिन पहले चुनाव आयोग को यह एफिडेविट देना होगा कि कोई भी वोट डुप्लीकेट नहीं है। तो उसके बाद वह सबूत के साथ दिखा देंगे कि किस तरह से धांधली हुई है।

हुड्डा ने की भिवानी हत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग

वहीं, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भिवानी की लड़की मनीषा की हत्या के मामले में सीबीआई जांच करने की मांग करते हुए कहा कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी सजा दी जानी चाहिए और जिस तरह का यह जघन्य अपराध हुआ है चर्चा भी नहीं की जा सकती। उन्होंने प्रदेश सरकार पर कानून व्यवस्था के मामले में फेल होने के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि प्रदेश में कहीं भी कानून व्यवस्था ठीक नहीं है और हर रोज अपराधी घटनाएं बढ़ती जा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static