जमानत के बाद हुड्डा की प्रेस कॉन्फ्रेंस, BJP को बताया दिखावे अौर बहकावे की सरकार

punjabkesari.in Tuesday, May 01, 2018 - 01:48 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): बहुचर्चित मानेसर जमीन घोटाले में सीबीआई कोर्ट द्वारा जमानत मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हरियाणा का मजदूर परेशान है। प्रदेश में बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही है अौर नोटबंदी के बाद फरीदाबाद में 80 हजार लोग बेरोजगार हुए। उन्होंने भाजपा सरकार को दिखावे अौर बहकावे की सरकार बताया। 

हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में खनन मापिया का राज चल रहा है जो प्रदेश को लूट रहे हैं। किसान की लागत बढ़ रही है अौर आमदनी घट रही है लेकिन घोटालों में कोई कमी नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि 3 जून से पानीपत से यात्रा शुरू करेंगे। 

इस दौरान हुड्डा ने भाजपा पर भड़ास निकालते हुए कहा कि यह मामला राजनीतिक से प्रेरित है। उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। उन्होंने कहा की इस मामले में कानूनी लड़ाई कोर्ट में और राजनीति की लड़ाई सड़कों पर लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि ये केस बदले की भावना से बनाया गया है अौर इसके बारे में सबको पता है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static