किसानों ने BJP के खिलाफ खोला मोर्चा; इंसाफ यात्रा की चलाई मुहिम, भाजपा के खिलाफ की वोट करने की अपील

punjabkesari.in Tuesday, May 07, 2024 - 03:35 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक)हरियाणा में 25 मई को लोकसभा चुनावों के लिए मतदान होना है, उससे पहले हरियाणा में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी की मुश्किलें घटने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को किसानों ने इंसाफ नाम से एक यात्रा की शुरुआत कर दी है और सोनीपत के कई गांवों में आज किसान इस यात्रा के माध्यम से किसान मतदाताओं को बीजेपी के खिलाफ मतदान करने की अपील की।

बता दें कि इस यात्रा का नेतृत्व युवा किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ कर रहे हैं और ये यात्रा 19 मई को हरियाणा के कैथल स्थित पाई गांव पहुंचेगी जहां इसके समापन कार्यक्रम में एक बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा।

किसानों को दिल्ली जाने से रोका था

जानकारी के मुताबिक 13 फरवरी को पंजाब और हरियाणा के कई किसान संगठन किसान आंदोलन के दौरान लंबित मांगों को लेकर दिल्ली में धरना देने के लिए जब कूच कर रहे थे। तब हरियाणा पुलिस ने उन्हें हरियाणा पंजाब की सीमाओं पर ही रोक डाला और भारी बैरिकेडिंग को तोड़कर किसान आगे नहीं बढ़ पाए।

किसानों का आरोप है कि जब हरियाणा पुलिस किसानों को आगे बढ़ाने से रोक रही थी किसानों पर वो हथियार प्रयोग किए गए जोकि आतंकवादियों पर किए जाते है, उन जहरीली गैस का प्रयोग किया गया जोकि इंटरनेशनल स्तर पर बैन की गई और किसानों पर अत्याचार के आरोप लगाते हुए गैर राजनीतिक संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले।

किसी भी पार्टी का नहीं करेंगे समर्थन

अब किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ये इंसाफ यात्रा लेकर निकले है और गांव-गांव जाकर किसानों को बीजेपी के खिलाफ वोट करने की अपील कर रहे हैं, लेकिन किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ कह रहे हैं कि हम किसी पार्टी का समर्थन नहीं करेंगे आपने मुख से किसी भी पार्टी के लिए मत के लिए नहीं बोल रहे हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Recommended News

Related News

static