सरकार आने पर सामने लाएंगे बीजेपी के भ्रष्टाचार का सच: हुड्डा

punjabkesari.in Saturday, Feb 23, 2019 - 11:33 PM (IST)

अंबाला(अमन कपूर): हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा शनिवार को अंबाला में पूर्व मंत्री निर्मल सिंह के निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं से मीटिंग करने पहुंचे। इस दौरान हुड्डा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे सरकार में आने पर बदले की भावना से काम नहीं करेंगे, लेकिन बीजेपी के भ्रष्टाचार का सच सामने जरुर ला देंगे। हुड्डा ने प्रदेशाध्यक्ष के बदले जाने पर कहा कि प्रस्ताव राहुल गाँधी को भेज दिया गया है।

2019 चुनावों की तैयारियों में कांग्रेस पूरे तरीके से जुट चुकी है और सरकार को घेरने का कोई मौका भी छोड़ा नहीं जा रहा है। हुड्डा ने सरकार को निशाने पर लिया और कहा कि यह पहली सरकार है जहाँ नौकरियों को परचून में बेचा गया, इनके चेयरमेन तक गिरफ्तार हुए। भाजपा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से सत्ता में आने पर कार्यवाई का सवाल किया गया तो हुड्डा ने कहा वे बदले की भावना से काम नहीं करते न कभी किया, वे भ्रष्टाचार का सच सामने जरुर ला देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static