पानीपत: School Bus में लगी आग, बड़ा हादसा होने से टला

punjabkesari.in Wednesday, Jul 13, 2022 - 06:56 PM (IST)

पानीपत (सचिन) : पानीपत जिले केे बराना गांव के पास बड़ा हादसा हो गया जहां निजी स्कूल की बस में आग लग गई और बस जलकर खाक हो गई। हादसे के वक्त बस में 30 बच्चे व स्टाफ मौजूद था। जल्दी-जल्दी में खिड़की व दरवाजे तोड़ बच्चों को बचाया गया। देखते ही देखते गाड़ी जलकर खाक हो गई। यह हादसा शार्ट-सर्किट की वजह से हुआ। सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। बस एशियन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की थी। वहीं हादसे की सूचना पाकर फायर बिर्गेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लगी। 

वहीं एशियन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मालिक ने बताया कि बस में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। उन्होंने कहा कि समय रहते चालक व परिचालक ने बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। स्कूल मालिक ने बताया कि करीब 2:30 बजे बस फरीदपुर से बच्चों को छोड़कर निकली थी। ग्रामीणों ने कहा कि समय रहते बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया नहीं तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static