हादसों से स्कूली बसों को बचाने के लिए चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की टीम की पहल, ड्राइवरों को मिलेगी बड़ी मदद
punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 09:09 AM (IST)
यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर जिला इन दिनों कोहरे के आगोश में है। लेकिन मजबूरीवश जरूरी काम के लिए लोगों को घर से बाहर निकलना पड़ रहा है तो दूसरी तरफ छोटे बच्चे भी बढ़ती सर्दी और घने कोहरे के बीच स्कूल जा रहे हैं। घने कोहरे के बीच स्कूली बस ड्राइवर छोटे स्कूली बच्चों का किस तरह ख्याल रखें। हादसों से स्कूली बसों को बचाने के लिए चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की टीम ने यमुनानगर जिले के अलग-अलग प्राइवेट स्कूलों में जाकर ड्राइवर और स्कूल संचालकों को जागरूक किया है।

चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सदस्यों ने बसों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई और चाइल्ड प्रोटेक्शन के पोस्टर भी बसों के अंदर चिपकाए। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो जाती है ऐसे में स्कूल बस के ड्राइवर का सावधानी से ड्राइविंग करना जरूरी है सभी बसों पर रिफ्लेक्टर टेप का प्रयोग किया जाए।
चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की टीम के साथ जिला बल प्रोटेक्शन की टीम भी साथ रही। आपको बता दें कि घने कोहरे की वजह से उत्तर भारत में हादसों का ग्राफ बढ़ जाता है। ऐसे में अल सुबह स्कूली बच्चे भी बसों में स्कूल पहुंचते हैं। ऐसे में चैट में फिर कमेटी ने हादसों से बचने के लिए स्कूल संचालकों और बस के ड्राइवर को पूरी तरह से जागरूक किया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)