हरियाणा के रोहतक में प्रशासन की बड़ी कारवाई, अवैध कॉलोनियों पर चलाया पीला पंजा, भारी पुलिस बल रहा तैनात

punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2024 - 12:36 PM (IST)

रोहतक : हरियाणा के रोहतक जिले में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। जहां प्रशासन ने अवैध कॉलोनियों पर पीला पंजा चलाने का काम किया। इस दौरान विकसित की गई दो अवैध कॉलोनियों को तोड़ने का काम किया। वहीं प्रशासन ने एक अवैध ढाबे को भी ढहाया। इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।

डीसी ने कहा कि प्रशासन द्वारा तोड़-फोड़ अभियान के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया। जिला नगर योजनाकार सुमनदीप ने आमजन से अपील की है कि वे अपने जीवन की पूंजी को अवैध निर्माणों या डीलर/भू-मालिकों द्वारा काटी जा रही अनधिकृत कॉलोनियों में निवेश न करें।क्योंकि अनधिकृत कॉलोनियों/निर्माण को गिराने की विभागीय कार्रवाई प्रशासन द्वारा अमल में लाई जाती है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static