शराब तस्करों पर बड़ी कारवाई, 210 लीटर लाहन सहित एक तस्कर काबू

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2024 - 03:18 PM (IST)

जींद(अमनदीप पिलानिया): सीआईए स्टाफ नरवाना इंचार्ज सुखदेव सिंह की टीम ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गुप्त सूचना पर गाँव लोधर से एक अभियुक्त को अवैध लाहन सहित धर दबोचा। आरोपी के कब्जा से 210 लीटर लाहन बरामद हुआ है । आरोपी की पहचान सतीश पुत्र कपूरा सिंह वासी लोधर जिला जींद के तौर पर की गई है, जिसके खिलाफ थाना उचाना में आबाकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी देते हुए सीआईए नरवाना इंचार्ज सुखदेव सिंह ने बताया कि सीआईए नरवाना की टीम मुख्य सिपाही शमशेर सिंह के नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम के लिए गांव लोधर में मौजूद थी कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि सतीश वासी लोधर जो अवैध शराब बनाने का काम करता है जिसने अपने घर मे अवैध लाहन डाल रखी है। सूचना मिलते ही रैडिंग पार्टी तैयार की व बताए हुए स्थान पर पहुचं कर देखा तो एक युवक घर से निकलता दिखाई दिया युवक सीआईए टीम को देखकर भागने की कोशिश करने लगा जिसे सीआईए टीम ने काबू करके मकान की तलाशी ली तो मकान में बनी दुकान के पीछे से 1 ड्रम में 210 लीटर लाहन बरामद हुआ । 

आरोपी को लाहन सहित काबू कर उसके खिलाफ थाना उचाना में शराब अधिनियम के तहत मुकदमा  दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।

 

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static