बहादुरगढ़ में स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड़ की बड़ी कार्रवाई, अब तक वसूल चुका 2 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना

punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2024 - 05:48 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण कुमार) : प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए हरियाणा स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड़ ने बहादुरगढ़ में बड़ी कार्रवाई की है। बहादुरगढ़ में अब तक करीब 2 करोड़ 50 लाख रुपए का जुर्माना पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड़ वसूल चुका है। 

यह जुर्माना प्रदूषण फैलाने वाले सरकारी विभागों निजी संस्थाओं और फैक्ट्री पर लगाया गया है। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने बहादुरगढ़ में ग्रैप की पाबंदियां लगने के बाद करीब 2 करोड़ 50 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया है। 

PunjabKesari

हरियाणा पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के असिस्टेंट एनवायरमेंटल इंजीनियर अजय कुमार ने बताया कि बहादुरगढ़ क्षेत्र में प्रदूषण फैलाने वाली 41 फैक्ट्री को सील किया गया है। इन फैक्ट्रीयों में अवैध रूप से प्लास्टिक का दाना बनाने का काम किया जाता था और इसके अलावा कपड़े डाई करने का काम भी होता था।

50 से ज्यादा निजी संस्थाओं के चालान भी काटे गए

अजय कुमार ने बताया कि बहादुरगढ़ में डीजल जनरेटर इस्तेमाल करने वाले 50 से ज्यादा निजी संस्थाओं के भी चालान काटे गए हैं। इतना ही नहीं 75 से ज्यादा कंस्ट्रक्शन सीटों को नोटिस जारी किए गए हैं । इनमें से 30 से ज्यादा सीटों को भी भारी भरकम जुर्माना लगाया गया। राजधानी दिल्ली से सेट बहादुरगढ़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स लेवल बढ़ता ही जा रहा है। आज भी यहां 300 से ज्यादा एक लेवल दर्ज किया गया है। अब सरकारी विभागों को सड़कों पर पहले से चार गुना ज्यादा पानी के छिड़काव की हिदायत झज्जर जिले के डीसी और प्रदूषण कंट्रोल विभाग ने जारी की है।

PunjabKesari

बता दें कि बहादुरगढ़ में प्रदूषण का स्तर पराली जलाने से नहीं बल्कि टूटी हुई सड़कों से उठने वाली धूल, कंस्ट्रक्शन सीईटों से होने वाले प्रदूषण और दिन-रात जहरीला धुआं छोड़ रही विभिन्न प्रकार की फैक्ट्रीयों से हो रहा है। जिसकी वजह से वातावरण में पीएम 2.5 और पीएम 10 पार्टिकल्स की मात्रा लगातार बढ़ती जा रही है। जो आम लोगों की परेशानी का सबक बनी हुई है। लोगों की आंखों में जलन, आंखें लाल और सांस लेने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static