पानीपत: 6 करोड़ रुपए के लोन मामले में बैंक की बड़ी कार्रवाई, 22 दुकानें की सील

punjabkesari.in Monday, Sep 19, 2022 - 09:27 PM (IST)

पानीपत(सचिन): शहर में सोमवार को सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग समेत बैंक प्रशासन भी एक्शन मोड में दिखाई दिया, जहां पहले पानीपत नगर निगम में सीएम फ्लाइंग में छापा मारकर कार्रवाई की। वहीं दोपहर बाद पानीपत के इंसार बाजार की 22 दुकानें बैंक ने सील कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक बाबरपुर मंडी के रहने वाले अत्तर राइस मिल के मालिक अत्तर चंद मित्तल पर करीब 6 करोड़ का बैंक कर्ज बकाया होने के चलते यह कार्रवाई की गई है।

 

दुकानें सील करने से पहले मिल मालिक से नहीं हो पाया संपर्क

 

सभी दुकानों पर सील लगाने के बाद विभाग की ओर से नोटिस भी चस्पा किए गए हैं। इस कार्रवाई से राइस मिल मालिक सकते में आ गए हैं। हालांकि बैंक अधिकारियों ने मौके पर सीलिंग कार्रवाई करने से पहले भी अत्तर चंद मित्तल से संपर्क करने की कोशिश की थी, मगर उससे संपर्क नहीं हो पाया। भारी पुलिस दलबल, तहसीलदार, बैंक कर्मी की मौजूदगी में सभी 22 दुकानों को सील कर दिया गया है।

 

दुकान मालिक का दावा, भतीजे ने लिया था लोन, मौत होने के बाद रुकी किस्त

 

मामले में सफाई देते हुए राइस मिल मालिक अत्तरचंद मित्तल ने कहा कि यह लोन उनके भतीजे प्रशांत मित्तल ने लिया था। दुकानें उन्हीं की है और प्रशांत ने यह लोन भी उनकी प्रॉपर्टी के दस्तावेजों पर लिया है। यह लोन कुल 2 करोड़ का था, जिसकी किस्ते प्रशांत चुकाता था। करीब डेढ वर्ष पहले प्रशांत का निधन हो गया। जिसके बाद से किस्ते भी रुक गईं। बैंक की ओर से कई बार नोटिस भी आया। बैंक जाकर अमाउंट को सेटल करने की भी बात की गई। बैंक कर्मियों को सभी हालातों से रु-ब-रु भी करवाया गया। मगर बैंक ने अकसर यही कहा कि इसमें फर्स्ट पार्टी अत्तर चंद मित्तल ही है। सेकेंड पार्टी प्रशांत है। इसलिए अत्तर यह लोन चुकाएगा। अमाउंट बड़ा होने की वजह वह नहीं चुका पाए और दुकानें सील हो गई।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static